Piyush kumar priyadarshi
हवेली खड़गपुर
शामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए धपरी मोड़ के पास सरकारी बस से 137 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शराब की यह खेप बंगाल से लाई जा रही थी। सूचना मिली थी कि तस्कर जमुई में उतरने के बाद पब्लिक गाड़ी से सड़क मार्ग से मुंगेर की ओर जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने धपरी बाजार के समीप खड़गपुर की ओर से आ रही बस को रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पुलिस को बस से कई लैमिनेटेड कार्टून मिले, जिनमें विदेशी शराब के टेट्रा फ्रूटी पैक रखे थे। कुल 760 पैक बरामद किए गए, जिनकी मात्रा 137 लीटर बताई जा रही है।
मौके से जमालपुर मुंगरौड़ा निवासी अजीत दास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।