Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर
आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने शहर और ग्रामीण इलाकों की विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य पंडालों में आगजनी जैसी आपात स्थितियों से निपटने को लेकर सभी को सजग और तैयार करना था।

बैठक में बड़ी दुर्गा स्थान खड़गपुर, लोहची, शामपुर, देवघरा, छोटी काली स्थान पश्चिम अजीमगंज, प्रखंड दुर्गा स्थान और गंगटा मोड़ स्थित मां वैष्णवी कामाख्या पीठ सहित कई समितियों के सदस्य शामिल हुए। उन्हें बताया गया कि पंडालों में अग्निशमन यंत्र और अन्य सुरक्षा उपकरण लगाना अनिवार्य है। इसके साथ ही हेल्प डेस्क, फायर ब्रिगेड की तैनाती और आपातकालीन व्यवस्था दुरुस्त रखने पर भी जोर दिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी आपात स्थिति में लोग तुरंत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 101 या 112 पर संपर्क कर सकते हैं।
मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी राजबल्लभ यादव, प्रधान अग्निक अशोक पांडे, प्रकाश कुमार, बंटी कुमार, श्रवण, मनीष, भरत बिंद, राकेश चंद्र सिन्हा, डॉ. अशोक कुमार केशरी, विकास केशरी, टिंकू रजक, सोमू पाल और सुदर्शन पंडित समेत बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे।