हवेली खड़गपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगटा में शनिवार को जन सुराज पार्टी की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नंदन कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में तारापुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी सुखदेव यादव उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता को जाति और लालच की राजनीति से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा – “पांच किलो अनाज या जाति-पाती के नाम पर अब वोट नहीं होना चाहिए। हमें अपने बच्चों की शिक्षा, युवाओं के रोज़गार और गाँव के विकास के लिए वोट करना होगा। वोट बदलाव और बिहार के भविष्य के लिए होना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, पलायन पर रोक और भ्रष्टाचार ख़त्म करने जैसे पाँच प्रमुख मुद्दों पर काम करना है। इन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से पार्टी की इस मुहिम से जुड़ने की अपील की।
बैठक में विकास कुमार, सागर कुमार यादव, विशाल कुमार, सागर कुमार झा, राकेश कुमार झा, हिमांशु पांडे और शुभम कुमार झा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने बिहार में बदलाव की इस मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लिया और पार्टी के प्रयासों का समर्थन करने की बात कही।
जाति और लालच से ऊपर उठकर शिक्षा-रोज़गार के नाम पर वोट दें : सुखदेव यादव
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.8
°
C
27.8
°
27.8
°
51 %
1.5kmh
0 %
Mon
29
°
Tue
30
°
Wed
30
°
Thu
29
°
Fri
30
°