Homeप्रदेशटीबी मरीजों को राशन वितरण और पर्यावरण बचाओ का संदेश

टीबी मरीजों को राशन वितरण और पर्यावरण बचाओ का संदेश



हवेली खड़गपुर

आस्था कुंज सोसाइटी, खड़गपुर के द्वारा “निश्चित मित्र” अभियान के तहत 25 टीबी मरीजों को पोषण योजना के अंतर्गत राशन सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत सभी लोगों से कम से कम एक वृक्ष लगाने का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. ध्रुव कुमार शाह ने मरीजों को टीबी के लक्षण, जांच प्रक्रिया और सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खांसी होने या टीबी की शंका होने पर आशा दीदी को सूचित करें, जिससे मरीज के घर पर ही जांच की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि टीबी की जांच और दवाएं सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध हैं, साथ ही प्रत्येक मरीज को मासिक ₹1000 की आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

आस्था कुंज के संयोजक अजीत कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्वयं को खड़गपुर का बेटा बताते हुए जरूरतमंदों के सुख-दुख में साथ रहने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने समाजसेवा को ही अपना धर्म बताया।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राकेश चंद्र सिन्हा ने किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी से एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर टीबी उन्मूलन प्रखंड सुपरवाइजर राजेश कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और निभाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
51 %
1.5kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!