Homeप्रदेशटेटिया बंबर में शुरू हुआ विशेष राजस्व महाअभियान16 अगस्त से 20 सितंबर...

टेटिया बंबर में शुरू हुआ विशेष राजस्व महाअभियान

16 अगस्त से 20 सितंबर तक घर-घर पहुंचेंगे हल्का कर्मचारी





टेटिया बंबर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय के समीप शनिवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से विशेष राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा।

अभियान का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर तक जाकर भूमि संबंधी दस्तावेजों में दर्ज त्रुटियों को दूर करना है। इस अवसर पर राजस्व पदाधिकारी विकास कुमार ने सभी हल्का कर्मचारियों को शुद्धिकरण के लिए आवेदन पंजी सौंपा और स्वयं कई घरों में जाकर आवेदन पत्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि हल्का कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को आवेदन पत्र उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद ग्रामीण अपने भूमि अभिलेखों में मौजूद अशुद्धियों का विवरण भरकर जमा करेंगे।

किन समस्याओं का होगा समाधान

परिमार्जन : नाम, खाता, खेसरा, रकवा और लगान संबंधी त्रुटियों का सुधार।

उत्तराधिकार नामांतरण : रैयत की मृत्यु के बाद वंशावली के आधार पर उत्तराधिकारियों के नाम से जमाबंदी।

बंटवारा नामांतरण : संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति, पंजीकृत दस्तावेज या न्यायालय के आदेश पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग करना।

ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करना : जिनकी जमाबंदी अब तक ऑनलाइन दर्ज नहीं है, उन्हें प्रमाण पत्र संलग्न कर आवेदन के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।


राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक हल्का क्षेत्र में कम से कम सात दिनों के अंतराल पर दो तिथियों में शिविर आयोजित होंगे, ताकि लोगों को आवेदन भरने और जमा करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

अभियान के पहले ही दिन अंचल कार्यालय परिसर में ग्रामीणों की अच्छी-खासी भीड़ जुटी और लोगों ने भूमि संबंधी समस्याओं के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
49 %
2kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!