ब्यूरो रिपोर्ट |डेस्क
मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज हरि सिंह महाविद्यालय के परिसर में गुरुवार को तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह ने विधायक मद से निर्मित लाइब्रेरी का फीता काटकर उद्घाटन किया ।

मौके पर प्राचार्य देवेंद्र राम वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रॉबिन आनंद उपस्थित रहे मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हरि सिंह महाविद्यालय की स्थिति काफी दयनीय स्थिति में थी ना ही चहारदीवारी थे और ना ही छात्रों को पढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में कमरा लेकिन हमने लगातार विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको गहनता से लेते हुए महाविद्यालय में जहां कमरों का निर्माण कराया जा रहा वहीं एक सुसज्जित लाइब्रेरी का भी निर्माण कराया गया ।

जिसका उद्घाटन किया इससे छात्रों को पढ़ाई करने में काफी फायदा मिलेगा छात्र आज प्राइवेट लाइब्रेरी में जाकर अध्ययन कर रहे लेकिन यह सरकारी महाविद्यालय में लाइब्रेरी होने से यहां पुस्तकों समेत शिक्षक भी रहेंगे जिससे छात्रों को विषय समझने में आसानी होगी ।
वहीं आगे उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी कर वृद्ध दिव्यांग विधवा लोगों को बड़ी सौगात दी है मौके पर विधायक प्रतिनिधि नरेश बिन्द सुजीत कुमार मुन्ना राहुल कुमार 20 सूत्री सदस्य सरपंच हरिमोहन तूरी समेत दर्जनों छात्र एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।
