Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर
शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में धार्मिक माहौल चरम पर है। हर ओर भक्ति और श्रद्धा की गूंज सुनाई दे रही है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम तेघड़ा दुर्गा मंदिर में नवरात्र की चौथी संध्या पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा मंदिर परिसर “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा।
महाआरती वैदिक मंत्रोच्चारण और मधुर भजनों के बीच संपन्न हुई, जिसमें मुख्य पुजारी पंडित विनय झा ने मंत्रोच्चारण किया। घंटे-घड़ियाल और शंखध्वनि के बीच जब महाआरती की लौ चारों ओर फैली तो श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार बनाकर सुव्यवस्थित रूप से प्रसाद वितरण किया गया।


केवल तेघड़ा ही नहीं, बल्कि प्रखंड क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर, मुलुकटांड़, कुलकुला मंदिर, हाट चौक, पश्चिम अजीमगंज, मुजफ्फरगंज, खंडबिहारी, पहाड़पुर, धपरी और रतैठा सहित दर्जनों दुर्गा मंदिरों में भी संध्या महाआरती का आयोजन किया गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल भक्तिमय हो उठा।
तेघड़ा दुर्गा मंदिर में संध्या महाआरती के दौरान पूरा वातावरण अलौकिक आभा से भर गया। दीपों की ज्योति, ढोल-नगाड़ों की धुन और मंत्रोच्चारण से मंदिर परिसर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं देवी दुर्गा वहां विराजमान हों। महाआरती के उपरांत श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को प्रसाद ग्रहण कराया और माता रानी से परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
