Homeप्रदेशहवेली खड़गपुर में पतंजलि योग समिति की बैठक, 20 सितंबर को होगा...

हवेली खड़गपुर में पतंजलि योग समिति की बैठक, 20 सितंबर को होगा पारिवारिक डांडिया महोत्सव





हवेली खड़गपुर

नगर स्थित होटल प्रज्ञा में गुरुवार को महिला पतंजलि योग समिति मुंगेर की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी स्मिता देवी ने की। उन्होंने कहा कि परिवार में सबसे अधिक कार्य का बोझ महिलाओं पर रहता है, ऐसे में उन्हें अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नियमित योगाभ्यास न केवल तन को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है।

बैठक में योग कक्षाओं के संचालन, ऑनलाइन सहयोगी शिक्षकों की भूमिका और संगठन की मजबूती जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 20 सितंबर की संध्या 5 बजे होटल प्रज्ञा में पारिवारिक डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर शैल अग्रवाल ने कहा कि हवेली खड़गपुर क्षेत्र में पहली बार महिलाओं द्वारा डांडिया महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। दुर्गा पूजा से पूर्व आयोजित यह कार्यक्रम अद्भुत अनुभव होगा। वहीं, मीरा देवी ने कहा कि नियमित योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। पूर्व मुख्य पार्षद दीपा केसरी ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा को विभिन्न बीमारियों से मुक्ति का उपाय बताया।

कार्यक्रम में मीणा केसरी, उषा देवी, प्रेमलता देवी, सुजाता देवी, निशा केसरी, रजनी केसरी, कुमारी प्रगति, कुमारी डिंपल, श्रुति पोद्दार, नेहा केसरी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं। बैठक का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
49 %
2kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!