Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर
मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-01 में शनिवार को पीसीसी सड़क सह ढक्कनयुक्त नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। झील पथ मुख्य सड़क से संजय मंडल के घर तक बनने वाले इस कार्य का शुभारंभ तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, वार्ड पार्षदों के साथ कई जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। लोकार्पण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों को आवागमन और जलजमाव की समस्या से काफी राहत मिलेगी।