Homeप्रदेशहवेली खड़गपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित,...

हवेली खड़गपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, 15 अगस्त की संध्या पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रों की प्रस्तुतियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र





ब्यूरो रिपोर्ट | हवेली खड़गपुर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में समारोह को भव्य और गरिमामय बनाने की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन ने की। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नगर के विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन की समय को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीओ राजीव रोशन ने कहा कि यह दिन देश की आजादी की याद दिलाने वाला एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसे पूरे उल्लास और अनुशासन के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह के अलावा नगर में सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि आमजन और खासकर नई पीढ़ी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो सके।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी भव्य प्रस्तुति

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर  नगर के मारवाड़ी टोला स्थित प्रज्ञा मैरिज हॉल में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनकी प्रस्तुतियां देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं, लघुनाटिकाएं आदि रूप में होंगी। प्रत्येक स्कूल से एक प्रस्तुति ली जाएगी, जिससे विविधता और समन्वय बना रहे।



कार्यक्रम संचालन हेतु बनी 5 सदस्यीय समिति

सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पाँच सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में पीजीआरओ शशि भूषण शशि,मनोज कुमार रघु,संजीव कुमार, दुर्गेश सिंह, अमित कुमार एवं अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है। समिति के सदस्य कार्यक्रम की योजना, समन्वय, बच्चों के अभ्यास से लेकर मंच संचालन तक की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वही परेड की तैयारी के लिए पूर्वाभ्यास 11से 13 अगस्त तक चलेगा।

अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति

बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, पीजीआरओ शशि भूषण शशी, जीविका बीपीएम अंजू कुमारी, डीसीएलआर श्वेता कुमारी, सीईओ हलेंद्र सिंह, अंचल  पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, समाजसेवी संजीव कुमार, मनोज कुमार रघु, गोरेलाल मंडल, दुर्गेश सिंह, अमित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष जोर

बैठक में स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता अभियान, ध्वजारोहण स्थल की सजावट, पेयजल व्यवस्था, और मंच व साउंड सिस्टम की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। पुलिस विभाग को कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

एसडीओ ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समयबद्ध और समर्पित भाव से पूरा करें, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह शांतिपूर्ण, भव्य और अनुशासित ढंग से संपन्न हो सके।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
51 %
1.5kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!