मुंगेर/हवेली खड़गपुर
भारतीय स्टेट बैंक, हवेली खड़गपुर शाखा में एक महिला खाताधारक के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 14 चेकों के माध्यम से 15 लाख 64 हजार रुपये की अवैध निकासी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस पूरे प्रकरण में बैंक कर्मियों की संलिप्तता और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन सौंपा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम अजीमगंज निवासी उषा देवी, पति स्व. महेंद्र तांती, के नाम से भारतीय स्टेट बैंक, हवेली खड़गपुर शाखा में खाता संख्या संचालित है। पीड़िता हवेली खड़गपुर नगर परिषद में प्यून के पद पर कार्यरत है। वे अपने आवेदन में बताया है कि 22 फरवरी 2024 से 11 नवंबर 2024 के बीच 14 चेकों के माध्यम से फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते से कुल 15 लाख 64 हजार रुपये की निकासी की गई।
इस जालसाजी में प्रकाश तांती उर्फ प्रकाश कुमार जो ग्राम मंगनियां, थाना गंगटा के साथ-साथ पीड़िता की बेटी शिखा कुमारी का नाम भी सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि इस पूरे षड्यंत्र में एसबीआई शाखा के शाखा प्रबंधक, कैशियर एवं अन्य बैंककर्मियों की संलिप्तता और सहयोग भी शामिल है।
उषा देवी को इस निकासी की जानकारी 7 दिसंबर 2024 को बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से मिली, जिसके बाद उन्होंने जब चेकबुक के बारे में जांच की, तो पाया कि वह चेकबुक उन्हें कभी प्राप्त ही नहीं हुआ था।
उन्होंने हवेली खड़गपुर थाने में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने अपने आवेदन के साथ बैंक स्टेटमेंट की 12 प्रतियां भी संलग्न की हैं।
पीड़िता ने कहा कि वह न्याय की आस में पुलिस से उचित कार्रवाई की अपेक्षा रखती हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामले की जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।