Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर
नगर के कन्या मध्य विद्यालय के समीप स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से सामान लेकर भाग रहे एक किशोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को खड़गपुर बाजार स्थित उक्त ज्वेलरी दुकान का मालिक किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर एक किशोर चोरी की नीयत से दुकान में घुस गया। बताया जाता है कि किशोर ने दुकान में रखे कुछ गहनों के साथ-साथ दराज में रखे रुपए भी निकाल लिए और भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, आसपास के दुकानदारों की नजर उसकी हरकतों पर पड़ गई थी। दुकानदार पहले से ही उसे देख रहे थे और जैसे ही वह सामान लेकर बाहर निकला, लोगों ने उसे दबोच लिया।

आसपास के लोगों ने तत्काल खड़गपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ से किशोर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशोर खड़गपुर थाना क्षेत्र के ही एक गांव का रहने वाला है।
इस संबंध में खड़गपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल किशोर से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक दुकान मालिक द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जैसे ही लिखित शिकायत प्राप्त होगी, उसके आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उधर, इस घटना के बाद कन्या मध्य विद्यालय के समीपवर्ती इलाके के दुकानदारों में चिंता और चर्चा का माहौल देखा गया। उनका कहना है कि बाजार क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं। कई दुकानदारों ने आपसी बातचीत में यह भी कहा कि चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस गश्ती और निगरानी को और मजबूत किया जाना चाहिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार की अनुपस्थिति में जिस तरह से किशोर ने चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, उससे यह स्पष्ट होता है कि असामाजिक तत्व लगातार ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं। हालांकि लोगों की सतर्कता और तत्परता से इस मामले में चोरी की बड़ी घटना टल गई।
फिलहाल किशोर पुलिस हिरासत में है और आगे की कार्रवाई के लिए दुकान मालिक की शिकायत का इंतजार किया जा रहा है।