“बिहार की राजधानी पटना ने आज आधुनिक परिवहन की दिशा में एक नया इतिहास रच दिया है।
मुख्यमंत्री ने आज पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का शुभारंभ किया।
पहले चरण में कुल 4.3 किलोमीटर लंबे रूट पर तीन स्टेशन — आई॰एस॰बी॰टी॰, जीरोमाइल और भूतनाथ को जोड़ा गया है।
इससे राजधानी के लोगों को अब मिलेगा एक नया, सुरक्षित और तेज सफर का विकल्प।
राज्य सरकार ने इसे पर्यावरण के अनुकूल और अत्याधुनिक यातायात व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है।
मेट्रो के परिचालन से न केवल आम लोगों के आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि रोजगार और व्यापार को भी नई गति मिलेगी।
पटना मेट्रो के इस शुभारंभ के साथ ही बिहार ने स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा दिया है।


