Report Piyush Kumar Priyadarshi
मुंगेर। टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की पाँच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि 25 अक्टूबर को टेटिया बम्बर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि सियाराम यादव के घर चोरी की मोटरसाइकिल रखी गई है। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया और उनके निर्देश पर पु.नि. अरविन्द कुमार (खड़गपुर अंचल) के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। टीम में टेटिया बम्बर थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
छापेमारी के दौरान सियाराम यादव के घर से एक हीरो होंडा स्पलैण्डर बरामद की गई। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने क्रमशः रंजीत यादव (पिता राजेन्द्र यादव), रूपण यादव (पिता स्व. बहादुर यादव), रंजीत यादव (पिता वकील यादव) एवं साजन कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें कुल पाँच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिनमें एक ग्लैमर और चार हीरो होंडा स्पलैण्डर शामिल हैं।
🚔 गिरफ्तार आरोपी
सियाराम यादव
रंजीत यादव (पिता राजेन्द्र यादव)
रूपण यादव (पिता स्व. बहादुर यादव)
रंजीत यादव (पिता वकील यादव)
👉 जबकि साजन कुमार मौके से भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। बरामद मोटरसाइकिलों के नंबर हैं:
BR 08 7136, CG 07 LY 1829, BR 08 C 3762, BR 53 F 6114 और BR 08 L 9386।
इस संबंध में टेटिया बम्बर थाना कांड संख्या 99/25 दिनांक 26.09.2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में पु.अ.नि.-सह-थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पु.अ.नि. दिनेश राम, स.अ.नि. रौशन सहनी, सिपाही मनीष कुमार (बैज संख्या 1200) सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब फरार अभियुक्त साजन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
मुंगेर: टेटिया बम्बर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाँच चोरी की बाइक बरामद – चार गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.8
°
C
27.8
°
27.8
°
51 %
1.5kmh
0 %
Mon
29
°
Tue
30
°
Wed
30
°
Thu
29
°
Fri
30
°