- हवेली खड़गपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्मैक के साथ 6 धंधेबाज गिरफ्तार, मास्टरमाइंड भी धरा गया
- वनवर्षा गांव में छापेमारी: 28 ग्राम स्मैक, 18,450 रुपये कैश और 6 कारोबारी गिरफ्तार
- स्मैक तस्करी का खुलासा: हवेली खड़गपुर पुलिस ने मास्टरमाइंड विविया समेत छह को पकड़ा
- हवेली खड़गपुर में स्मैक कारोबार ध्वस्त, मास्टरमाइंड विविया सहित गिरोह गिरफ्तार
- ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का शिकंजा: 6 धंधेबाज जेल, 30 हजार की स्मैक बरामद
हवेली खड़गपुर
हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी में शामिल छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के वनवर्षा गांव में स्मैक की खरीद-बिक्री हो रही है। इसके बाद मुंगेर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने वनवर्षा गांव निवासी मोहित आनंद के घर से छह कारोबारियों को स्मैक की पैकिंग करते रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस ने वहां से करीब 28 ग्राम स्मैक बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है। इसके अलावा डिजिटल वेटिंग मशीन, कई एटीएम कार्ड, लाइटर, पुराने लॉटरी टिकट, 6 मोबाइल, स्मैक सेवन में प्रयोग होने वाले पाइप, सिल्वर फॉयल, यात्रा टिकट और 18,450 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड पश्चिम अजीमगंज निवासी विभाष उर्फ विविया है, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। विभाष पर पहले से खड़गपुर थाना में आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों में मोहित आनंद (वनवर्षा), आनंद साह (महादेवपुर), अभिषेक कुमार, राज कुमार और शुभम कुमार (पश्चिम अजीमगंज) शामिल हैं।
डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एसआई कृति कुमारी, प्रीतम कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद रही।