हवेली खड़गपुर
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड में जीविका प्रखंड कार्यालय के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य जीविका दीदियों और आम नागरिकों में मतदान के अधिकार और उसकी महत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
रैली को प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंजु कुमारी, प्रशिक्षण अधिकारी वेद प्रकाश, प्रशिक्षण अधिकारी प्रशांत कुमार और प्रबंधक (संचार) रवि कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जीविका दीदियों, कर्मियों और जीविका मित्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर “मतदान हमारा अधिकार है”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, “शत-प्रतिशत मतदान, मजबूत लोकतंत्र की पहचान” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंजु कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र की सच्ची मजबूती तभी संभव है जब हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग जिम्मेदारीपूर्वक करे। मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है।
रैली का समापन जीविका प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ, जहाँ उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में अनुराग कुमार, प्रशांत कुमार, प्रभाकर कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, साक्षी कुमारी, उद्देश्य भारद्वाज, संजना कुमारी, निशा कुमारी, श्याम सुंदर, दिनकर कुमार, राखी कुमारी सहित सैकड़ों जीविका दीदियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (संचार) रवि कुमार ने किया।
अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
हवेली खड़गपुर में जीविका कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.8
°
C
27.8
°
27.8
°
51 %
1.5kmh
0 %
Mon
29
°
Tue
30
°
Wed
30
°
Thu
29
°
Fri
30
°