Homeप्रदेश16 अगस्त को जमालपुर स्टेशन से खुलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, विस्तारीकरण: एडीआरएम

16 अगस्त को जमालपुर स्टेशन से खुलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, विस्तारीकरण: एडीआरएम

घटना-दुर्घटनाएं के पूर्व 24 घंटे अपडेट रहे एआरटी व एएमवीआरटी यान संचालक व कर्मी: एडीआरएम

जमालपुर के यात्रियों को अब हावड़ा जाने के लिए दिन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर स्टेशन से मिलेंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तारीकरण किया गया है। तथा भागलपुर हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आगामी 16 अगस्त को जमालपुर से रवाना की जाएगी। वंदे भारता एक्सप्रेस ट्रेन को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि जमालपुर में पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता की अगुवाई में ट्रेन को रवाना की जाएगी। यह बातें पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने अपने विशेष सैलून से जमालपुर स्टेशन पहुंचने और स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में रेलमंत्री साहब बिहार को ट्रेनों की लगातार सौगात दी जा रही है। इससे पूर्व अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस मालदा से गोमती के लिए दी गई। आने वाले दिनों में जमालपुर, मुंगेर और भागलपुर रेलखंडों पर कई नई ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि मालदा से किऊल और जमालपुर से मुंगेर रेलखंड पर वर्तमान में 110 की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन भविष्य में ट्रेनों की स्पीड 130 की जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी। इधर, एडीआरएम एसके प्रसाद अपनी टीम के साथ एक्सिडेंटल रिलीफ यान (एआरटी) और मेडिकल एआरटी यान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि घटना-दुर्घटनाएं के पूर्व 24 घन्टे यानों को अपडेट रखें, ताकि राहत कार्य मे देरी न हो सके। उन्होंने कहा कि स्टेशन रेमॉर्डलिंग कार्य तेजी से किया जा रहा है। मालदा मंडल के अधीन करीब 15 स्टेशनों पर करोड़ों रूपये से रीमॉडलिंग हो रहा है। जमालपुर स्टेशन पर प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है। हालांकि दूसरे चरण में सबसे आकर्षण का केंद्र विश्वस्तरीय 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज होगा। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है। एआरटी और एवीएमवी एआरटी यान परिसर में डोमेस्ट्रेशन किया गया। एडीआरएम ने डोमोस्ट्रेशन के दौरान आवाश्यक निर्देश दिए। वहीं कर्मचारियों ने गैस कटिंग, पॉवर लाइट उपयोग, लिफ्टिंग कार्य का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। मौके पर एईएन सामर्थ गर्ग, एसएस संजय कुमार, एआरटी इंचार्ज अमित सिन्हा, डीपो एआरटी अनिल कुमार, एसएस संजय कुमार, आइओडब्लू ललन कुमार, आइओडब्लू अभिषेक कुमार, टेलिकॉम इंस्पेक्टर एके सिन्हा, टेलिकॉम इंस्पेक्टर एसके भारती, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, रिंकु सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
49 %
2kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!