पीयूष कुमार प्रियदर्शी | हवेली खड़गपुर
हवेली खड़गपुर में सत्यम इलेक्ट्रिक का उद्घाटन | अब हर इलेक्ट्रिक सामान एक ही छत के नीचे
शिक्षाविद डॉ. महेशचंद्र चौरसिया ने किया सत्यम इलेक्ट्रिक का शुभारंभ | खड़गपुर बाजार की नई पहचान
हवेली खड़गपुर बाजार स्थित यूको बैंक के बगल में “सत्यम इलेक्ट्रिक” नामक नए विद्युत उपकरणों के प्रतिष्ठान का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह का माहौल पूरी तरह उल्लास और धार्मिक भावना से ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेशचंद्र चौरसिया, प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर सत्यम कुमार, तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सत्यम कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ. महेशचंद्र चौरसिया का पारंपरिक रूप से फूलमाला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया।

उद्घाटन से पूर्व पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ संपन्न किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धापूर्वक भाग लिया। पूजा के उपरांत उपस्थित लोगों ने केक काटकर नव प्रतिष्ठान के शुभारंभ का जश्न मनाया।
सत्यम इलेक्ट्रिक में ग्राहकों के लिए सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक एवं हाउसहोल्ड उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं — जिनमें वायरिंग के सामान, पंखा, गीजर, आयरन, मिक्सी, रंगीन बल्ब, मॉड्यूलर बोर्ड, बैटरी-इनवर्टर आदि की विस्तृत श्रृंखला शामिल है। यहाँ थोक और खुदरा दोनों व्यवस्था की गई है ताकि छोटे दुकानदारों और आम ग्राहकों — दोनों को सुविधा मिल सके।
उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। क्षेत्र के युवाओं ने कहा कि “हवेली खड़गपुर जैसे कस्बाई इलाके में इस तरह का आधुनिक और संपूर्ण इलेक्ट्रिक शोरूम खुलना लोगों के लिए काफी सुविधाजनक रहेगा, अब उन्हें किसी बड़े शहर तक नहीं जाना पड़ेगा।”
सत्यम कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य क्षेत्रवासियों को उचित दाम पर उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक उत्पाद उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि ग्राहकों को विश्वसनीय उत्पाद और बेहतर सेवा दोनों एक ही स्थान पर मिलें।”
कार्यक्रम में कई स्थानीय समाजसेवी, व्यापारी, युवा वर्ग एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

