ब्यूरो रिपोर्ट | हवेली खड़गपुर
हवेली खड़गपुर नगर के प्रज्ञा मैरिज हॉल में गुरुवार की संध्या सुरों की एक मधुर महफिल सजी। अवसर था “एक शाम रफी के नाम” कार्यक्रम का, जिसमें सुरों के बादशाह मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन आईपीएस राजेश कुमार मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ,प्रणब कुमार चेंबर सचिव नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया एवं रफी साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
उपस्थित पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने मोहम्मद रफी के संगीत योगदान को स्मरण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं से लेकर कोलकाता से आमंत्रित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। खड़गपुर की बेटी रागिनी पाठक ने अपनी सुरीली आवाज़ में “मेरे ख्वाबों में जो आए” और “तुम ही मेरी मंज़िल” जैसे प्रसिद्ध गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं कोलकाता से पधारी संगीतकार अन्नया ने पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम का संचालन जाने-माने मंच संचालक शिबू दा एवं संजीव कुमार द्वारा संयमित व प्रभावशाली तरीके से किया गया। इस संगीतमय संध्या में एक विशेष आकर्षण रहा मनोज कुमार रघु और अन्नया का डुएट “तुझ संग प्रीत निभाई सजना”, जिसे श्रोताओं की खूब सराहना मिली।अतिथियों ने मोहम्मद रफी, किशोर कुमार,मन्नाडे मुकेश कुमार,महेंद्र कुमार, के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा गाए गए गीतों को मेलोडी म्यूजिकल ग्रुप की ओर से प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार ने रफी साहब के संघर्षों और उपलब्धियों पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि “मोहम्मद रफी के गीत न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि जीवन के हर भाव को छूते हैं — चाहे वह दुख हो या सुख।”
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंडल पदाधिकारी राजीव रोशन ने कहा, “रफी साहब के गीत आज भी हर दिल को सुकून देते हैं। वे हर परिस्थिति में हमारे साथी बन जाते हैं।”
कार्यक्रम का आयोजन मनोज कुमार रघु की देखरेख में हुआ, जिन्होंने कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित कर इस संगीतमयी श्रद्धांजलि को सफल बनाया।

“एक शाम रफी के नाम” कार्यक्रम ने न केवल मोहम्मद रफी के अमर गीतों को याद किया, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीय संगीत की गहराइयों से भी जोड़ा।
इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, शशि सौरव, रजनीश झा,शिव शंकर चौधरी, प्रणव कुमार सीटू, नीरज कुमार, आर्यन राज, शुभम केशरी, पंकज यादव, मनोज मेहता, सूरज यादव, मनोज परवाना आदि मौजूद थे।