Homeक्राइमहवेली खड़गपुर-जमुई मार्ग पर दो बाइक की टक्कर, तीन घायलदो को मुंगेर...

हवेली खड़गपुर-जमुई मार्ग पर दो बाइक की टक्कर, तीन घायल

दो को मुंगेर सदर अस्पताल किया गया रेफर, एक की हालत गंभीर


हवेली खड़गपुर

हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर मिल्की मोड़ के समीप सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया।

घायलों में नवादा जिले के मनोज कुमार गुप्ता, हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बघेल गांव निवासी पलटू कोड़ा तथा एक अज्ञात युवक शामिल है। बताया जा रहा है कि पलटू कोड़ा अपने एक रिश्तेदार के साथ जमुई से हवेली खड़गपुर लौट रहे थे, तभी मिल्की मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।

घटना में घायल अज्ञात युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। चिकित्सकों ने पलटू कोड़ा और एक अन्य अज्ञात की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया है।

……….
हवेली खड़गपुर से पीयूष कुमार प्रियदर्शी की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
49 %
2kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!