ब्यूरो रिपोर्ट मुंगेर
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अवैध हथियारों पर नकेल कसने के उद्देश्य से मुंगेर पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में लंबित पड़े आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंगेर जिले के विभिन्न थानों में पिछले पांच वर्षों के दौरान आर्म्स एक्ट से संबंधित करीब 150 मामलों में अनुसंधान पूरा कर लिया गया है और न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। इन मामलों में करीब 400 आरोपी शामिल हैं, जिनमें हथियार तस्कर, निर्माता और खरीद-बिक्री से जुड़े लोग शामिल हैं।
इन मामलों में दोषियों को जल्द सजा दिलाने के उद्देश्य से स्पीडी ट्रायल की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन मामलों में अब तक पुलिस पदाधिकारियों की गवाही नहीं हो पाई है, ऐसे गवाहों को चिन्हित कर न्यायालय में शीघ्र गवाही दिलाई जाएगी।
इस अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी आरोपियों को न्यायालय से जल्द सजा मिले ताकि विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध हथियारों का इस्तेमाल न हो सके।
पुलिस विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि, “मुंगेर की बंदूकें इस बार चुनाव में नहीं गरजेंगी। कानून का भय ही सबसे बड़ा हथियार होगा।”