Homeक्राइममुंगेर के गंगटा थाना क्षेत्र के बगरा नदी में डूबने से किसान...

मुंगेर के गंगटा थाना क्षेत्र के बगरा नदी में डूबने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम ..


ब्यूरो रिपोर्ट पीयूष प्रियदर्शी

वीडियो खबर देखने के लिए क्लिक करें..


मुंगेर जिला के गंगटा थाना क्षेत्र के छोटी मंझगांय गांव में शनिवार को बगरा नदी पार करने के दौरान डूबने से एक किसान की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय सुभाष प्रसाद यादव के रूप में हुई है, जो कृषि कार्य हेतु बगरा नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब वे नदी में डूबने लगे, तो पास ही मौजूद एक ग्रामीण ने शोर मचाया, जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



मृतक के पुत्र अविनाश कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता पाकुड़ (झारखंड) में एक इंजीनियर का वाहन चलाते थे। धान की रोपाई के लिए वे एक सप्ताह पूर्व ही गांव लौटे थे। शनिवार को वे बगरा नदी पार कर खेत में धान की रोपनी के लिए जा रहे थे, तभी पानी अधिक होने और गहराई का अंदाज़ा नहीं होने के कारण डूब गए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता तैरना नहीं जानते थे।

घटना की सूचना गंगटा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
49 %
2kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!