हवेली खड़गपुर
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और संस्था सक्षम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को हवेली खड़गपुर बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और स्थानीय लोग मौजूद रहे। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने, प्राथमिक उपचार करने और राहत कार्यों में सहयोग करने की जानकारी देना था।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन विशेषज्ञों की टीम ने किया। इसमें सेंटर मैनेजर नाजनीन खातून, ऑडियोलॉजिस्ट पुष्पा भारती, स्पीच एवं हियरिंग विशेषज्ञ रंजू रमन, केयर गिवर सतवन कुमार और नेत्र विशेषज्ञ कैलाशपति सिंह शामिल थे। इन विशेषज्ञों ने दिव्यांगजनों को विभिन्न परिस्थितियों में बचाव एवं सुरक्षा संबंधी व्यावहारिक जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि इस पहल से दिव्यांगजन न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि आपदा के समय समाज की भी मदद कर पाएंगे। वहीं, स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण समाज में सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
हवेली खड़गपुर बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
23.9
°
C
23.9
°
23.9
°
71 %
2.1kmh
90 %
Mon
23
°
Tue
30
°
Wed
29
°
Thu
29
°
Fri
30
°