हवेली खड़गपुर/पीयूष कुमार प्रियदर्शी
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हवेली खड़गपुर नगर के रमनकाबाद स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मुंगेर में शुक्रवार को अंतर्सदनीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रातःकालीन सत्र की शुरुआत बालिकाओं के बास्केटबॉल मैच से हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया।
इसके उपरांत प्रार्थना सभा के दौरान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गई। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विद्यालय परिवार ने उनकी उपलब्धियों को नमन किया। प्राचार्य अरुण कुमार ने एम्स्टर्डम से लेकर बर्लिन ओलंपिक तक ध्यानचंद के सुनहरे खेल जीवन को याद किया और विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में पी.के. सुंदरम और राजीव कुमार का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से के.सी. कुमार, राजीव रंजन, मो. आलम, बी.एस. ग्रेवाल, अजय कुमार, सुशील कुमार, पंकज कुमार, कुलदीप मिश्रा, सुजीत कुमार, श्रीकांत वर्मा, सुजीत चौबे, सुबोध कुमार, दिलीप कुमार, बलराम साहू, कृष्णा रानी, आदित्य अनमोल, संजीत कुमार, विवेक रंजन, अशोक कुमार, विजय कुमार सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।