Homeप्रदेशमुरादे पंचायत में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन ,85 लोगों ने...

मुरादे पंचायत में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन ,85 लोगों ने दिया आवेदन

अलग अलग जगह शिविर में कुल 269 आवेदन आए



हवेली खड़गपुर

बिहार राजस्व भूमि सुधार विभाग की ओर से भूमि सुधार अभियान 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चल रहा है जिसके तहत हवेली खड़गपुर प्रखंड के मुरादे पंचायत के ख़ाजेचक में सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 85 लोगों ने पर्चा भरकर आवेदन जमा किया। महा अभियान शिविर में  राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार यादव ने वैसे ग्रामीण जिनके जमाबंदी में त्रुटि थी उन्होंने ने आवेदन किया।

अभियान में छूटे हुए जमाबंदी को ऑनलाइन दर्ज करना, जमीन की जमाबंदी में सुधार करना, उत्तराधिकार नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं संपन्न की गईं। इस कार्य में हवेली खड़गपुर प्रखंड से सीओ  हेलेंद्र कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव तथा राजस्व कर्मचारी प्रयाग कुमार और संतोष कुमार की देखरेख मैं कई जगह शिविर का आयोजन किया गया है। इस अभियान को प्रभावी बनाने हेतु सीएससी (CSC) ऑपरेटरों के माध्यम से ऑनलाइन कार्य किया गया। भीड़ को देखते हुए सीएससी सुपरवाइजर विवेक कुमार ने बताया कि कार्य की गति बढ़ाने के लिए 20 ऑपरेटरों को लगाया गया।मुरादे पंचायत में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन ,85 लोगों ने दिया आवेदन किया। वही कौड़िया में 87,गोबड्डा 35,मुरादे 85,बरूई 62 कुल 269 आवेदन प्राप्त हुआ है।शिविर में उपस्थित सीएससी ऑपरेटरों ने उत्साहपूर्वक सभी रैयतों के आवेदन ऑनलाइन सबमिट किए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
49 %
2kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!