हवेली खड़गपुर
गंगटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 825 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस टीम ने गंगटा गांव निवासी राहुल कुमार सिंह उर्फ छोटू कुमार पिता उमाशंकर सिंह के घर के पास बने शेड में खड़ी स्कॉर्पियो क्लासिक S वाहन से शराब की खेप जब्त की।
छापेमारी के दौरान वाहन से रॉयल स्टैग की 331, आईकॉनिक व्हाइट की 212, रॉयल चैलेंज की 92 और इंपीरियल ब्लू की 190 बोतल शराब मिली। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

इधर, पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।