हवेली खड़गपुर
हवेली खड़गपुर प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक बुधवार को बुनियाद केंद्र के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने की। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, अंचलाधिकारी हेलेंद्र सिंह, प्रखंड प्रमुख सीमा कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में सदस्यों ने प्रखंड से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए। खासकर नल-जल योजना की अनियमितता, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि में देरी, बिजली आपूर्ति में कटौती, आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित भोजन की व्यवस्था, रतैठा पंचायत में नल-जल योजना की समस्या और कचरा प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल उठे। इसके साथ ही महिला चिकित्सक की स्थायी पदस्थापना, बड़ा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण और अंतरजातीय विवाह करने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि देने का मुद्दा भी चर्चा में छाया रहा।

सदस्य राघव प्रसाद सिंह, सुनील झा, उद्यानंद चौधरी, रजनीश झा, शंभू केशरी, राजेंद्र मंडल, सरिता केशरी, विनय कुमार बिंद, संजय कुमार सिंघा, मनोज कुमार हिमांशु, राजीव रंजन उर्फ बबलू झा, अनिता दास और कृष्ण मुरारी सिंह ने अपनी-अपनी समस्याओं और सुझावों को विस्तार से रखा। सभी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से त्वरित समाधान की अपील की।
बैठक के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि उठाए गए बिंदुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।