Report:Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर
टेटिया बंबर प्रखंड के कर्मचारी संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक में हवेली खड़गपुर अनुमंडल सचिव पंकज कुमार पवन, संगठन के संरक्षक भूदेव दास, प्रखंड अध्यक्ष अशोक मांझी, प्रखंड कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार मांझी, संगठन के जुझारू सदस्य चंदन दास, अनुमंडल कमेटी के सक्रिय सदस्य संतलाल मांझी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में सबसे पहले यह प्रस्ताव पारित हुआ कि प्रखंड के सभी कर्मचारियों—चाहे वे किसी भी विभाग में कार्यरत हों—को संगठन से जोड़ा जाएगा, ताकि सामूहिक एकजुटता और मजबूती के साथ सभी की आवाज उठाई जा सके। इसके अलावा बाबा साहब की प्रतिमा के पास सौंदर्यीकरण और छत की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया, ताकि क्षेत्र में आने-जाने वाले लोग प्रेरित हों और स्थल का महत्व और बढ़े।
बैठक में बहुजन महापुरुषों के विचारों और संदेशों को गांव-गांव और टोला-टोला तक पहुंचाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। संगठन का मानना है कि इन संदेशों के प्रसार से समाज में जागरूकता और समानता की भावना को बल मिलेगा।
साथ ही, अनुमंडल, जिला और राज्य स्तर से प्राप्त आदेशों और निर्देशों का प्रखंड स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता भी जताई गई। इन सभी मुद्दों पर विस्तार से अनुमंडल सचिव पंकज कुमार पवन ने विचार रखे।
प्रखंड इकाई की ओर से आश्वासन दिया गया कि उपरोक्त सभी बिंदुओं पर पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।