Homeक्राइममुंगेर पुलिस ने 2.4 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर दबोचे, मोटर...

मुंगेर पुलिस ने 2.4 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर दबोचे, मोटर साइकिल, नगदी भी बरामद

Report: Piyush Kumar Priyadarshi


मुंगेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नयारामनगर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध गांजा की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2.4 किलोग्राम गांजा, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और 30 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक को 11 सितंबर को सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक गांजा लेकर ऋषिकुंड-मस्जिद मोड़ की ओर से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर नयारामनगर थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई और सशस्त्र बल की संयुक्त टीम गठित कर पाटम रेलवे पुल के पास वाहन जांच की गई। इस दौरान पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को खदेड़कर दबोच लिया गया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान महादेवपुर नौवागढ़ी निवासी शुभम कुमार, नौवागढ़ी काली स्थान निवासी आकाश कुमार और महादेवपुर नौवागढ़ी निवासी मिथलेश कुमार के रूप में हुई है। जांच के दौरान शुभम कुमार की बाइक से करीब एक किलो गांजा और मिथलेश कुमार के बैग से करीब 1.4 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा मिथलेश कुमार के पास से 30 हजार रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन भी मिले।

तीनों के खिलाफ नयारामनगर थाना में कांड संख्या-85/25, दिनांक-12.09.2025, एनडीपीएस एक्ट की धारा 20/22 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
65 %
2.6kmh
22 %
Mon
26 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!