Report: Piyush Kumar Priyadarshi
मुंगेर में बाल मजदूरी रोकने के लिए श्रम विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर मुंगेर विक्रम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पाँच बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया।
अभियान के दौरान सदर प्रखंड के चूआ बाग स्थित एक कार वॉशिंग सेंटर और करवाल स्थित मिठाई दुकान पर छापेमारी की गई। कार वॉशिंग सेंटर पर चार नाबालिग बच्चों से गाड़ी धुलवाई जा रही थी, जबकि मिठाई दुकान में एक बच्चे से काम कराया जा रहा था।

श्रम विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों का मेडिकल परीक्षण करवाकर उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के सुपुर्द कर दिया। वहीं, दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार ने बताया कि विभाग इन दुकानों पर लंबे समय से नजर रख रहा था। बावजूद इसके, दुकानदार लगातार बाल श्रम कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे थे। उन्होंने कहा कि मुक्त कराए गए बच्चों को तत्काल तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही 25 हजार रुपये उनके नाम पर फिक्स डिपॉजिट किया जाएगा।