Homeप्रदेशहवेली खड़गपुर : हरि सिंह महाविद्यालय की लापरवाही पर एबीवीपी का प्रेस...

हवेली खड़गपुर : हरि सिंह महाविद्यालय की लापरवाही पर एबीवीपी का प्रेस कॉन्फ्रेंस, अतिथि शिक्षक पर कार्रवाई की मांग



हवेली खड़गपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हवेली खड़गपुर इकाई की ओर से रविवार की संध्या 6 बजे स्थानीय कार्यालय लेखराज इंस्टीट्यूट में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें हाल ही में हरि सिंह महाविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा के दौरान एक छात्रा की तबियत बिगड़ने और कॉलेज प्रशासन द्वारा उचित इलाज नहीं कराए जाने के मुद्दे पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए जिला संयोजक अंकित जायसवाल ने कहा कि छात्रा के तबीयत बिगड़ने के बाद शिक्षक मूकदर्शक बने रहे। जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रा के परिजनों के सहयोग से मदद की, तब एक अतिथि शिक्षक द्वारा उन्हें जेल भेजने और नामांकन रद्द करने की धमकी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि संवेदनहीन व्यवहार के बाद खुद की पीठ थपथपाना बंद करें ।

नगर मंत्री आर्यन केशरी ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ता रोजाना छात्र-छात्राओं की मदद के लिए कॉलेज में सक्रिय रहते हैं। मानवता के नाते जब उन्होंने छात्रा की मदद की तो उल्टा धमकी का सामना करना पड़ा।


वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव आनंद ने बताया कि इलाज के लिए कार्यकर्ता पिंकेश यादव ने टोटो की व्यवस्था कर छात्रा को अस्पताल पहुंचाया।
सुभम केशरी ने कहा कि पहले भी कई बार छात्रों की तबीयत बिगड़ने की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन महाविद्यालय प्रशासन हमेशा पल्ला झाड़ता रहा है।

अंत में सत्यम निराला ने प्राचार्य से मांग की कि अतिथि शिक्षक पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर नगर सह मंत्री शैलेब झा, सुभाष कुमार, नगर कोषाध्यक्ष श्रेयांश कुमार, आरकेएम प्रमुख गोलू केशरी, कार्यालय मंत्री अंशु झा, सह सोशल मीडिया प्रमुख आदित्य राज, खेल प्रमुख देव कुमार, सूरज और नितीश केशरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
51 %
1.5kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!