हवेली खड़गपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरी, शांति समिति की बैठक में कई अहम निर्णय
4 अक्टूबर तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन, महाआरती अब शाम 6 बजे होगी
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश, हर पंडाल में दंडाधिकारी तैनात
Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राजीव रोशन ने की, जबकि एसडीपीओ अनिल कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रतिमाओं का विसर्जन 4 अक्टूबर की देर शाम तक हर हाल में कर दिया जाएगा। इसके लिए मनी नदी और जोड़ी पोखर को चिह्नित किया गया है। विसर्जन यात्रा की समुचित व्यवस्था देखने के लिए एक केंद्रीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें योगेश्वर गोस्वामी, राजकिशोर केशरी, मनोज कुमार रघु, संजीव कुमार, प्रशांत कुमार, रजनीश झा और ईशु यादव समेत कई सदस्यों को शामिल किया गया है। यह समिति विसर्जन मार्ग, सफाई, यातायात और सुरक्षा की निगरानी करेगी तथा सभी मंदिरों और पंडालों का भ्रमण भी करेगी।

महाआरती के समय में भी इस बार बदलाव किया गया है। पुरानी चौक पर होने वाली मिलन आरती, जो पहले शाम 7 बजे आयोजित होती थी, अब एक घंटा पहले शाम 6 बजे होगी। इस महाआरती में शामिल तीनों प्रतिमाओं की व्यवस्था स्वयं उनके वॉलंटियर्स देखेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने पूजा समितियों को सख्त निर्देश दिए। बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, आग से बचाव के पर्याप्त उपाय करने और विसर्जन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक आरी के प्रयोग पर सहमति बनी ताकि समयबद्ध विसर्जन सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही अश्लील या भड़काऊ गानों पर पूरी तरह पाबंदी लगाने पर जोर दिया गया।

भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए वाहनों की पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर पंडाल में एक-एक दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी। बैठक में मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, सीओ हलेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व पूजा समिति सदस्य उपस्थित थे।