Report Piyush Kumar Priyadarshi
भागलपुर से चोरी हुई अपाचे बाइक हवेली खड़गपुर में बरामद, एक हिरासत में
नर्सिंग मार्केट में चोरी की बाइक के साथ युवक पकड़ाया, एक फरार
हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नगर स्थित नर्सिंग मार्केट में बुधवार की देर शाम स्थानीय लोगों की सतर्कता से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को पंजाबी टोला निवासी सरदार प्रदीप सिंह की अपाचे बाइक (BR01CC6642) भागलपुर सिविल कोर्ट गेट संख्या तीन के समीप से चोरी हो गई थी। इस घटना को लेकर प्रदीप सिंह ने भागलपुर जोगसर थाना में मामला दर्ज कराया था।


इसी क्रम में बुधवार को चोरी की गई उक्त बाइक के साथ दो युवक नर्सिंग मार्केट पहुंचे और नंबर प्लेट बदलवाने की कोशिश करने लगे। संदिग्ध गतिविधि देखकर लोगों को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना बाइक मालिक को दी। मौके पर पहुंचे प्रदीप सिंह ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह बाइक उसे किसी अन्य दोस्त ने दी है।
तत्काल इसकी जानकारी खड़गपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच बाइक के साथ आया उसका एक अन्य साथी पुलिस के आने की भनक लगते ही भागने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चूंकि मामला भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, इसलिए संपूर्ण जानकारी वहां की पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है।