Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर
आगामी शारदीय नवरात्र और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की दिशा में प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने केंद्रीय विसर्जन समिति के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान एसडीओ ने समिति पदाधिकारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पूजा की तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विसर्जन के समय सबसे बड़ी चुनौती भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण की रहती है, ऐसे में समिति और प्रशासन के बीच तालमेल बेहद जरूरी है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने विशेष रूप से बिषहरी स्थान, बड़ी दुर्गा स्थान, मुलुकटांड़, हटिया दुर्गा स्थान, कुलकुला स्थान समेत कई प्रमुख पूजा स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि पूजा और विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या आपसी विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय विसर्जन समिति के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी तैयारियों को समय पर पूरा किया जाएगा और प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थल पर स्वेच्छासेवकों की तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस मौके पर कई प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अनुमंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा एवं विसर्जन संपन्न कराना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।