Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर
शुक्रवार को दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन की अध्यक्षता में केंद्रीय विसर्जन समिति एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा एवं विसर्जन व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।
एसडीओ ने कहा कि श्रद्धालुओं और पूजा समितियों के बीच समन्वय स्थापित करने तथा प्रशासनिक तैयारियों को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने के उद्देश्य से 10 सदस्यीय केंद्रीय विसर्जन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी कार्ययोजना को अविलंब पूरा करें।
केंद्रीय विसर्जन समिति की ओर से किए गए सर्वे में विसर्जन स्थल जोड़ी पोखर की साफ-सफाई, प्रतिमा विसर्जन मार्ग की मरम्मती, मार्ग में खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मति व प्रकाश व्यवस्था, विद्युत के लुज तारों को दुरुस्त करने, सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने, शहर और सिंदूर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, तथा सड़कों पर बाधक वृक्षों की छंटाई जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए।

एसडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समिति के साथ तालमेल रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डीजे और अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशि कुमार शशि ने कहा कि दुर्गा पूजा धार्मिक अनुष्ठान है और इसमें समाज के हर वर्ग को आध्यात्मिक वातावरण बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। वहीं नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने बताया कि दुर्गा पूजा मेला सेवा शिविर का उद्घाटन अष्टमी पूजा के अवसर पर 30 सितंबर की संध्या में किया जाएगा।
बैठक में केंद्रीय विसर्जन समिति के सदस्य योगेश्वर गोस्वामी, संजीव कुमार, मनोज कुमार, रघु राज, किशोर केसरी, ईशु यादव, प्रशांत कुमार, रजनीश कुमार झा, नंदन कुमार, विक्की कुमार, संजय कुमार ठाकुर समेत प्रशासनिक अधिकारी डीसीएलआर कुमारी श्वेता, वन क्षेत्रीय पदाधिकारी रॉबिन आनंद, सहायक विद्युत अभियंता शशिकांत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, राकेश चंद्र सिन्हा, शंभू साह आदि मौजूद रहे।