Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर
शारदीय नवरात्र का पर्व क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण लेकर आया है। नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक भक्ति और आस्था की धारा प्रवाहित हो रही है। शनिवार की संध्या 7 बजे श्री श्री 108 बड़ी मां काली मुलुकटांड मंदिर परिसर में नवरात्र की पांचवी संध्या पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
महाआरती का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और मधुर भजनों की धुन के बीच हुआ। पंडित निरंजन मिश्रा और नितेश मिश्रा के मंत्रोच्चारण से वातावरण पवित्र हो उठा। ढोल-नगाड़ों की ताल, घंटे-घड़ियाल और शंखध्वनि से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो गया। जब आरती की लौ चारों ओर फैली तो दृश्य अलौकिक हो गया और उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर होकर “जय मां काली” के जयकारे लगाने लगे।


महाआरती के दौरान महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार बनाकर सुव्यवस्थित प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को प्रसाद ग्रहण कराया और माता रानी से परिवार, समाज और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
केवल मुलुकटांड ही नहीं, बल्कि पूरे प्रखंड क्षेत्र के सितुहार तेघड़ा, समदा, बड़ी दुर्गा मंदिर, कुलकुला मंदिर, हाट चौक, पश्चिम अजीमगंज, मुजफ्फरगंज, खंडबिहारी, पहाड़पुर, धपरी और रतैठा सहित दर्जनों मंदिरों में भी संध्या महाआरती का आयोजन हुआ। जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और पूरा क्षेत्र भक्ति रस में डूब गया।
मां बड़ी काली मंदिर परिसर में दीपों की ज्योति, शंखध्वनि और आरती की लौ से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं मां काली भक्तों के बीच विराजमान हों। आरती की छटा देखते ही बन रही थी और श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था।
इस अवसर पर मुख्य पूजारी निरंजन बाबा, पुजारी नितेश बाबा पंडित, आचार्य निलेश शुक्ला, आरती गायक बंटी सिन्हा, अध्यक्ष कृष्णदेव यादव, उपाध्यक्ष राजेश पटेल, सचिव पंकज रॉय, कोषाध्यक्ष कृष्णानंद सहाय, चंदन मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा, विकास कुमार, हरेराम चौधरी, कृष सिन्हा, पीयूष प्रियदर्शी, आयुष कुमार, गोलू, सोनू, राजीव, सर्वण ठाकुर, शिवपूजन, रूपेश, विशाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।