Homeजीवन मंत्रभागलपुर: ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजा मानसकामना नाथ मंदिर का पूजा...

भागलपुर: ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजा मानसकामना नाथ मंदिर का पूजा पंडाल, आकर्षण का केंद्र बना


रिपोर्ट पीयूष कुमार प्रियदर्शी

भागलपुर के नाथनगर स्थित बाबा मानसकामना नाथ मंदिर में इस बार का पूजा पंडाल खास आकर्षण का केंद्र बना है। आश्विन दुर्गा पूजा समिति की ओर से तैयार इस पंडाल को ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर सजाया गया है। पंडाल में ब्रह्मोस मिसाइल, हेलीकॉप्टर और वीर जवानों की जीवंत झलक लोगों को देशभक्ति के रंग में डुबो रही है। हर साल अलग थीम पर पंडाल सजाने वाली समिति की यह अनोखी प्रस्तुति इस बार चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल भागलपुर के नाथनगर स्थित बाबा मानसकामना नाथ मंदिर में इस साल का पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का बड़ा केंद्र बन गया है। आश्विन दुर्गा पूजा समिति ने इस बार पंडाल को “ऑपरेशन सिंदूर” की तर्ज पर सजाया है, जिसने श्रद्धालुओं और दर्शकों के बीच देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया है।



पूजा पंडाल में भारतीय सेना की वीरता और शौर्य को प्रदर्शित किया गया है। ब्रह्मोस मिसाइल, हेलीकॉप्टर और वीर जवानों की जीवंत तस्वीरें व झलकियां पंडाल को किसी युद्धक्षेत्र का आभास कराती हैं। यहां पहुँचने वाले लोग न सिर्फ मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं, बल्कि देश की सुरक्षा में लगे वीर सपूतों के साहस को भी नमन कर रहे हैं।



समिति के सदस्यों का कहना है कि हर साल पूजा पंडाल को एक अलग थीम पर बनाया जाता है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर थीम इसलिए चुनी गई ताकि समाज में देशभक्ति का संदेश फैले और नई पीढ़ी को भारतीय सेना की उपलब्धियों और पराक्रम के बारे में प्रेरणा मिल सके।

लोगों का कहना है कि धार्मिक आस्था के साथ देशभक्ति की अनूठी झलक इस पूजा पंडाल को और खास बना रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी “ऑपरेशन सिंदूर” की झलकियां देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
49 %
2kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!