Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर
हवेली खड़गपुर नगर के विषहरि दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार की देर संध्या डिवाइन डांस एकेडमी के तत्वावधान में भव्य डांडिया नाइट सीज़न-3 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, नगर परिषद उपमुख्य पार्षद दीपक यादव, समाजसेवी अंकित जसवाल, संजीव कुमार, काशी केशरी उर्फ कैलाश केशरी, आर्यन राज तथा आयोजक एवं डिवाइन डांस एकेडमी के डायरेक्टर्स नीतीश केशरी उर्फ गोलू राज और अजय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि डांडिया नाइट जैसे सांस्कृतिक आयोजन सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से चीफ गेस्ट जाने माने मशहूर यूट्यूबर और क्रिप्टो के जानकर टेक रंजन (रवि रंजन) मौजूद थे।
इस मौके पर निशांत कुमार, समीर कुमार, पीयूष कुमार, बिकेश कुमार, अमन कुमार , सूर्या कुमार, विक्रम कुमार सहित विषहरि दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।

✨ प्रशासन का संदेश
उद्घाटन के बाद एसडीएम राजीव रोशन ने मंच से लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएँ। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार और मुस्तैद है।
वहीं डीएसपी अनिल कुमार ने भी सभी से भाईचारे के साथ पर्व मनाने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया।

🎶 रंगारंग प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
डिवाइन डांस एकेडमी के कलाकारों और स्थानीय प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक ग्रुप डांस प्रस्तुतियाँ दीं।
विशेष आकर्षण रहा नन्ही बच्ची द्वारा माँ काली का रूप। उसकी प्रस्तुति देखकर दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से स्वागत किया और लोग भाव-विभोर हो उठे।
इसके अलावा डांडिया और गरबा के गानों पर युवाओं ने देर रात तक नृत्य कर पूरे माहौल को जीवंत बनाए रखा।
👥 भारी भीड़ और उत्साह
कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी रही। मंदिर प्रांगण और आसपास का इलाका दर्शकों से खचाखच भरा रहा। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक डांडिया का आनंद लिया। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे कलाकारों और दर्शकों ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।


🎤 आयोजकों का वक्तव्य
आयोजन समिति से जुड़े नीतीश केशरी (गोलू राज) और अजय ने बताया कि डांडिया नाइट का यह तीसरा सीज़न है और हर साल यह आयोजन युवाओं और परिवारों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इसे और भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।
