Homeप्रदेशतेघड़ा गांव के दुर्गा मंदिर में बनारस और काशी के तर्ज पर...

तेघड़ा गांव के दुर्गा मंदिर में बनारस और काशी के तर्ज पर की गई भव्य गंगा महाआरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,दुर्गा मंदिर में गूंजे मां के जयकारे



तेघड़ा गांव में भव्य गंगा आरती, भक्तों ने लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद

काशी से आए पंडितों ने कराई तेघड़ा दुर्गा मंदिर में महाआरती, श्रद्धालुओं की भारी भीड़





Report:Piyush Kumar Priyadarshi


हवेली खड़गपुर

हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत तेघड़ा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी की संध्या भक्ति और आस्था के रंग में रंगी रही। इस अवसर पर बनारस के गंगा घाटों पर होने वाली दिव्य और भव्य महाआरती की तर्ज पर गंगा आरती का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। काशी से विशेष रूप से आए पांच पंडितों के द्वारा मां दुर्गा की महाआरती कराई गई। मंत्रोच्चारण, शंखनाद और घंटियों की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मां दुर्गा के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजायमान हो गया और भक्त भावविभोर होकर पूजा-अर्चना में लीन हो गए।

इस दौरान मैया के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं, पुरुष और बच्चे माता रानी के दर्शन एवं महाआरती का दिव्य आनंद लेने पहुंचे। पूजा समिति ने बताया कि नवरात्र की नवमी की संध्या पर भी इसी तरह गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु एक अलग आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर सकें।



आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी रही। बरूई पंचायत के मुखिया जितेंद्र बिंद, पूर्व मुखिया रंजन बिंद, पंचायत समिति सदस्य मनजीत कुमार, अभिमन्यु यादव, पूजा समिति के रवि कुमार, अरुण कुमार, रजनीशकांत, चिरंजीत मिश्रा, रूपेश कुमार, अभिनव मिश्रा, चंदन कुमार समेत दिव्य दुर्गा पूजा फाउंडेशन के दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे।

भव्य महाआरती ने जहां श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक सुकून प्रदान किया, वहीं पूरे क्षेत्र में उत्सव का वातावरण और गहरा हो गया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
65 %
2.6kmh
22 %
Mon
26 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!