Homeप्रदेशजन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी और प्रत्याशी चयन को...

जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी और प्रत्याशी चयन को लेकर की बैठक

सभी संभावित प्रत्याशियों पर प्राथमिक सदस्य व संगठन पदाधिकारियों से हुई चर्चा




मुंगेर। जन सुराज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज़ कर दिया है। प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के तहत राज्य की सभी विधानसभाओं में संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज रविवार को मुंगेर विधानसभा के नयागांव में जन सुराज पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सभी संभावित प्रत्याशियों, संगठन से जुड़े पदाधिकारियों, संस्थापक एवं प्राथमिक सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की निगरानी राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने की।

बैठक के दौरान विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में विचार रखे। इसके बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में पर्यवेक्षकों को सौंपी।

राज्य मुख्यालय के पर्यवेक्षक इन रायों के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। जन सुराज पार्टी द्वारा यह प्रक्रिया 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार की सभी विधानसभाओं में आयोजित की जा रही है।

इससे पहले, पार्टी ने प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन पदाधिकारियों की राय ली थी। अब अंतिम चरण में विधानसभा स्तर पर संस्थापक एवं प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव, जिलाध्यक्ष योगेंद्र मंडल, जिला महासचिव हिमांशु कुमार, जिला महिला अध्यक्ष कविता देवी, जिला युवा अध्यक्ष राकेश गोप, संभावित उम्मीदवार कुंवर चंद्रेश, संजय सिंह, साहब मलिक, प्रीतम सिंह, सप्तऋषि बबलू सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
51 %
1.5kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!