📰 हवेली खड़गपुर में चुनाव पूर्व समीक्षा बैठक: बीडीओ ने हटाने के दिए सख्त निर्देश
हवेली खड़गपुर
(मुंगेर)। विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा से पूर्व सोमवार को मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रियंका कुमारी ने सभी गठित कोषांगों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले 12 घंटे के भीतर सभी सरकारी कार्यालयों से किसी भी प्रकार के पोस्टर, बैनर या प्रचार सामग्री को हटाने का कार्य शुरू किया जाए।
बीडीओ ने कहा कि किसी भी सरकारी भवन या परिसर में राजनीतिक प्रचार सामग्री नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि यदि किसी प्रत्याशी या राजनीतिक दल द्वारा पूर्व से वॉल पेंटिंग या बैनर लगाए गए हैं, तो उन्हें 24 घंटे के भीतर हटाया या मिटाया जाए।
बैठक के तुरंत बाद ही ब्लॉक परिसर और अन्य सरकारी स्थानों से पोस्टर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। बीडीओ ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे की मोहलत देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया, ताकि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व सभी प्रचार सामग्री हटाई जा सके।
बीडीओ ने साफ किया कि यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने लापरवाही की, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा।


