मुंगेर: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुंगेर में कार्यपालक अभियंता धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सहायक विद्युत अभियंता (A.E.), कनिष्ठ अभियंता (J.E.) एवं संबंधित शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में आगामी त्योहारों — दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली — के दौरान निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता धीरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारी अवधि में बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आने पाए, इसके लिए सभी आवश्यक समन्वय, मरम्मत कार्य और निगरानी समय पर पूरी की जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विद्युत बाधा उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई की जाए तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। साथ ही, सभी फॉल्ट लाइन, ट्रांसफार्मर, फ्यूज सेटिंग और ओवरलोडिंग की विशेष जांच करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में पंकज कुमार, शौकत अली जोहर, ऋषिकेश गुप्ता, कमल किशोर, राकेश रंजन और नवल किशोर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के अंत में कार्यपालक अभियंता ने कर्मियों से अपील की कि वे जनसहयोग एवं तत्परता से कार्य कर मुंगेर प्रमंडल में त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखें।
मुंगेर:त्योहारों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक अभियंता ने दिए निर्देश
RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
27.5
°
C
27.5
°
27.5
°
65 %
2.6kmh
22 %
Mon
26
°
Tue
30
°
Wed
29
°
Thu
29
°
Fri
30
°