Homeप्रदेशस्वीप कार्यक्रम के तहत हवेली खड़गपुर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

स्वीप कार्यक्रम के तहत हवेली खड़गपुर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन



Piyush kumar priyadarshi/हवेली खड़गपुर (मुंगेर):
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हवेली खड़गपुर प्रखंड में लगातार स्वीप कार्यक्रम  के तहत कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर स्थित DAV पब्लिक स्कूल के द्वारा सोमवार को एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने किया। उनके साथ हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।



रैली में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान छात्रों ने नारे लगाए —
“एक वोट, एक जिम्मेदारी — देश के प्रति हमारी वफादारी”,
“मतदान करें, लोकतंत्र को सशक्त बनाएं”,
और
“आपका वोट, आपका अधिकार”।

कार्यक्रम के दौरान बीडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। एक वोट की कीमत समझते हुए सभी को मतदान केंद्र तक पहुंचना चाहिए।

वहीं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि शांति, निष्पक्षता और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी दबाव के अपने विवेक से मतदान करें।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे समाज में बदलाव के दूत बनते हैं।

रैली नगर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए लोगों को मतदान का महत्व समझाने में सफल रही। स्थानीय नागरिकों ने भी बच्चों की इस पहल की सराहना की और इसे लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
49 %
2kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!