Report Piyush Kumar Priyadarshi
भागलपुर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में हाल के घटनाक्रम को लेकर छात्र राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। छात्र राष्ट्रीय जनता दल (छात्र राजद) के प्रदेश महासचिव ईशु यादव ने प्रेस बयान जारी कर विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
ईशु यादव ने कहा कि द्वेष की भावना से छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव समेत तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में उग्रता मचाकर सरकारी संपत्ति को 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाया। इसके बावजूद अभाविप कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी कुलपति और प्रॉक्टर अभाविप से जुड़े छात्रों को संरक्षण दे रहे हैं। यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में लगातार एसडीएम, डीएसपी और पांच थानों की पुलिस की तैनाती की जा रही है, जिससे छात्रावासों में रहने वाले छात्र भयभीत और दहशत में हैं।
छात्र राजद महासचिव ने साफ चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही अभाविप कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र राजद विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।
अभाविप कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं होने से छात्र राजद आक्रोशित : ईशु यादव
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.8
°
C
27.8
°
27.8
°
51 %
1.5kmh
0 %
Mon
29
°
Tue
30
°
Wed
30
°
Thu
29
°
Fri
30
°