Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर
शारदीय नवरात्र के दौरान माता रानी के जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला विद्यार्थी प्रमुख गुनगुन सिंह ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में भक्ति, उत्साह और सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखना है। लेकिन हाल के वर्षों में कई आयोजनों में रंगारंग और भव्य कार्यक्रमों के जुड़ जाने से अनावश्यक विवाद और दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
इसी को देखते हुए सभी आयोजक समितियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कार्यक्रमों के दौरान शांति और धार्मिक अनुशासन हर हाल में बनाए रखें। आयोजकों को सुनिश्चित करना होगा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने वालों की पहचान की विधिवत जांच हो। प्रवेश से पूर्व प्रतिभागियों को तिलक और गंगाजल दिया जाए तथा पहचान पत्र की भी जाँच की जाए। साथ ही, गैर-हिंदू व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होगा।
बजरंग दल ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी भी आयोजन में अनुशासनहीनता या दुर्घटना जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित आयोजन समिति की होगी। संगठन ने साफ किया कि धार्मिक आस्था और अनुष्ठान के नाम पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हवेली खड़गपुर में माता रानी के जागरण व सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर बजरंग दल ने दिए सख्त दिशा-निर्देश, शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
23.9
°
C
23.9
°
23.9
°
71 %
2.1kmh
90 %
Mon
23
°
Tue
30
°
Wed
29
°
Thu
29
°
Fri
30
°