
Report Piyush Kumar Priyadarshi
हवेली खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार महाअष्टमी की संध्या पर तेघड़ा गांव स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने मंदिर समिति से मुलाकात कर दुर्गा पूजा से संबंधित तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
मंदिर परिसर में पहुंचे एसडीएम व डीएसपी ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा क्षेत्र की आस्था और परंपरा से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर गांव के ही प्रसिद्ध चित्रकार रूपेश कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन और पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार को अपने हाथों से बनाए स्केच भेंट कर सम्मानित किया। स्केच पाकर दोनों पदाधिकारी भावुक हुए और रूपेश कुमार की कला की सराहना की।
एसडीएम राजीव रौशन ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और श्रद्धा का पर्व है, जिसमें हर वर्ग की सहभागिता होती है। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द के माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।
