हवेली खड़गपुर
हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी गांव स्थित बहियार में शनिवार को करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई। इस घटना से पशुपालक व ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। मृत भैंस रतनी गांव निवासी किसान सुशील यादव की थी।

सुशील यादव ने बताया कि उनके खेत के समीप लगे बिजली पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था। खेत में चर रही भैंस पोल के संपर्क में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह पोल कृषि फीडर से जुड़ा है और पटवन हेतु बोरिंग के लिए सप्लाई इसी से दी जाती है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सपोर्ट अर्थिंग वायर में विद्युत प्रवाह हो रहा था, जिसकी सूचना कई बार विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरी नाराजगी है और उन्होंने मांग की है कि दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।