
हवेली खड़गपुर
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, मुंगेर में दिनांक 2 अगस्त 2025 को एनसीसी ट्रूप की स्थापना के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय द्वारा छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
समारोह की शुरुआत विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती निधि कौशल और उनकी टीम द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात प्रभारी प्राचार्य श्री अरुण कुमार, एनसीसी अधिकारीगण, डॉ. प्रियंबदा शर्मा और वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
स्वागत भाषण में प्रभारी प्राचार्य श्री अरुण कुमार ने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया और विद्यालय में एनसीसी की स्थापना को एक ऐतिहासिक कदम बताया। समारोह के मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल ने उपस्थित छात्रों को अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया, जिससे सभी छात्र लाभान्वित हुए।

समारोह का मुख्य आकर्षण एनसीसी ध्वज का प्रभारी प्राचार्य श्री अरुण कुमार को सौंपा जाना रहा, जिसे कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल ने सौंपा। यह ध्वज विद्यालय में एनसीसी ट्रूप की आधिकारिक स्थापना का प्रतीक बना।
कार्यक्रम के अंत में श्री के. सी. कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सीतल सिंह, कंपनी हवलदार मेजर बलविंदर सिंह, एनसीसी सीटीओ डॉ. प्रियंबदा शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार एवं छात्रों में इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्साह और गौरव का वातावरण देखा गया।