Homeकारोबारसीएनजी सेमिनार: बिहार में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने की दिशा में...

सीएनजी सेमिनार: बिहार में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम



बिहार/पटना

बिहार में वैकल्पिक एवं स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल के तहत परिवहन विभाग एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (PNGRB) के संयुक्त तत्वावधान में आज होटल मौर्य, पटना में राज्य स्तरीय सीएनजी सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग श्री मिहिर कुमार सिंह ने किया।

इस एक दिवसीय सेमिनार में वाहन निर्माता कंपनियों, सीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों, ऑयल कंपनियों, पर्यावरण विशेषज्ञों सहित संबंधित विभागों और ट्रांसपोर्ट यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


बीएसआरटीसी बस स्टैंडों पर स्थापित होंगे सीएनजी स्टेशन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव श्री सिंह ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक परिवहन के वाहनों के लिए सीएनजी की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बीएसआरटीसी सहित अन्य प्रमुख बस स्टैंडों पर सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वच्छ ईंधन को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।



सीएनजी और पीएनजी को लेकर जागरूकता अभियान की घोषणा

श्री सिंह ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं के बीच पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और वाहनों में CNG के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाएगा। इस प्रचार को बिजली विभाग के उपभोक्ता डाटाबेस के जरिए लक्षित और प्रभावी बनाया जाएगा।


कचरे से संसाधन’ की ओर राज्य सरकार की पहल

नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव श्री विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि राज्य सरकार अपशिष्ट प्रबंधन को सर्कुलर इकोनॉमी मॉडल में बदलने की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और ऊर्जा की बचत संभव होगी।


सीएनजी को बताया भविष्य का ईंधन

राज्य परिवहन आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य पर्यावरण-अनुकूल वैकल्पिक ईंधनों विशेषकर CNG को बढ़ावा देना और इससे संबंधित नीतियों, संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा करना है। उन्होंने सीएनजी को “भविष्य का ईंधन” बताया।



नीतियों और अवसंरचना पर हुई विस्तृत चर्चा

सेमिनार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) पर प्रस्तुति दी, वहीं तेल कंपनियों ने संयुक्त रूप से वर्तमान स्थिति, भविष्य की योजना और इनफ्रास्ट्रक्चर में आ रही चुनौतियों पर चर्चा की।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि ने CNG वाहनों की तकनीकी विशेषताएं एवं लाभ प्रस्तुत किए।


2026 तक होंगे 252 सीएनजी स्टेशन

गेल के महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों को सीएनजी नेटवर्क से जोड़ दिया गया है। वर्तमान में 197 सीएनजी स्टेशन संचालित हो रहे हैं और आगामी छह माह में 55 नए स्टेशन शुरू किए जाएंगे। मार्च 2026 तक यह संख्या 252 तक पहुंच जाएगी।
राज्य में अब तक 1.5 लाख से अधिक CNG ऑटो और 1200 से अधिक CNG बसें सड़कों पर चल रही हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सिलेंडर परीक्षण इकाइयों को भी सक्रिय किया गया है।



समारोह में प्रमुख लोग रहे मौजूद

इस मौके पर पीएनजीआरबी के सदस्य श्री अंजनी कुमार तिवारी, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सचिव डॉ. नीरज नंदन, परिवहन विभाग के अपर सचिव श्री प्रवीण कुमार, बीएसआरटीसी प्रशासक श्री अतुल वर्मा, संयुक्त सचिव श्री कृत्यानंद रंजन, उप सचिव श्रीमती अरुणा कुमारी, श्रीमती अर्चना कुमारी समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
51 %
1.5kmh
0 %
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!