हवेली खड़गपुर
हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत के गोडधोबा ग्राम में शुक्रवार को खेल प्रेमियों के उत्साह और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी के बीच एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में तारापुर विधानसभा के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह शामिल हुए। उनके पहुंचते ही कार्यक्रम स्थल पर जोरदार तालियों और नारों से स्वागत किया गया।
विधायक राजीव कुमार सिंह ने सबसे पहले महान स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि तिलकामांझी जी का जीवन संघर्ष और बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। इसके बाद उन्होंने गोडधोबा मैदान के समीप विधायक निधि से बनने वाले कला मंच का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि यह कला मंच क्षेत्र की सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

खेल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में स्थानीय टीमों के खिलाड़ियों ने दमदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। मैच के दौरान मैदान के चारों ओर दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही, और हर गोल पर उत्साह का शोर गूंजता रहा। विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए जरूरी हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और अनुशासन को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
इस मौके पर पंचायत के मुखिया छोटेलाल प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि नरेश बिंद और बिनोद कुमार मंडल, सरपंच सह बीस सूत्री सदस्य हरिमोहन तुरी, समिति सदस्य राजेंद्र हसदा, समाजसेवी अभिनाश किस्कू, गोपाल मरांडी, राजेश टुडू, अशोक सिंह, सुजीत कुमार मुन्ना, मँझगाई मुखिया प्रतिनिधि विभाष यादव, मिथलेश यादव, धनंजय मंडल, सरपंच ओमप्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
